शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुलाकात करेंगे। इस बात की सूचना विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसके साथ ही यह भी घोषाणा की है कि शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई औपचारिक मुलाकात नहीं होगी।
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने जा रहा है। इस बैठक में पीएम मोदी भी जाने वाले हैं।