प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस से मिलेंगे : चर्च

By भाषा | Updated: October 27, 2021 22:30 IST2021-10-27T22:30:45+5:302021-10-27T22:30:45+5:30

PM Modi to meet Pope Francis on October 30: Church | प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस से मिलेंगे : चर्च

प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस से मिलेंगे : चर्च

कोच्चि, 27 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह शुरू हो रही यूरोपीय यात्रा के दौरान 30 अक्टूबर को कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी केरल के कैथोलिक बिशप निकाय ने बुधवार को दी।

केरल कैथोलिक बिशप परिषद (केसीबीसी) के अध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज एलेचेरी ने यहां जारी बयान में बताया कि उन्हें आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि ‘‘ परम पावन पोप फ्रांसिस और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात शनिवार (30 अक्टूबर) को होगी।’’

कार्डिनल ने इसे ‘ऐतिहासिक मुलाकात’ करार देते हुए कहा, ‘‘इससे हमारे देश, वेटिकन और कैथोलिक चर्च के बीच रिश्तों को और ऊर्जा और गर्माहट मिलेगी।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री को रोम और इटली के उनके कार्यक्रमों में ‘सफलता’ की कामना की।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी क्रमश: 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन और सीओपी-26 विश्व नेता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 अक्टूबर से दो नंवबर के बीच रोम और ग्लासगो की यात्रा पर जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to meet Pope Francis on October 30: Church

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे