उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, महज 3.5 घंटे में तय होगी गाजीपुर से लखनऊ की दूरी

By रुस्तम राणा | Published: November 16, 2021 08:02 AM2021-11-16T08:02:11+5:302021-11-16T10:40:38+5:30

एयर शो के दौरान मिराज 2000 और सुखोई-30 एमकेआई विमान आपातकालीन हवाई पट्टी पर कई टेक ऑफ और लैंडिंग करेंगे।

PM Modi to inaugurate Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh today | उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, महज 3.5 घंटे में तय होगी गाजीपुर से लखनऊ की दूरी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

Highlightsइस कार्यक्रम में वायुसेना दिखाएगी अपने करतबमहज 3.5 घंटे में तय होगी गाजीपुर से लखनऊ की दूरी

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित करवाल खीरी पूर्वांचल में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम लगभग दोपहर 1:30 बजे होगा।

हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पहुंचेंगे पीएम मोदी

340 किलोमीटर के इस लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पहुंचेंगे। योगी सरकार के द्वारा पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है। 

एक्सप्रेस-वे में हो सकती है लड़ाकू विमान की लैंडिंग

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में वायुसेना का हैरतअंगेज एयर शो भी होगा। सुल्तानपुर में एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 3.2 किलोमीटर लंबा एयरस्ट्रिप तैयार किया गया है, जहां पर आपात स्थिति में भारतीय वायुसेना लड़ाकू विमान की लैंडिंग करा सकती है।

वायुसेना दिखाएगी करतब

एयर शो के दौरान मिराज 2000 और सुखोई-30 एमकेआई विमान आपातकालीन हवाई पट्टी पर कई टेक ऑफ और लैंडिंग करेंगे। बता दें कि, यह एक्सप्रेसवे देश भर में लड़ाकू विमानों के लिए आपातकालीन लैंडिंग सुविधाएं विकसित करने की सरकार की योजना का हिस्सा है।

महज 3.5 घंटे में तय होगी गाजीपुर-लखनऊ की दूरी

यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा। छह लेन के इस एक्सप्रेसवे का विस्तार आठ लेन तक किया जा सकेगा। इससे लखनऊ से गाजीपुर की यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर 3.5 घंटे हो जाएगा।

22,500 करोड़ रुपए की लागत से बना है एक्सप्रेस-वे

एक्सप्रेस-वे में सात बड़े पुल, सात रेलवे ओवरब्रिज, 114 छोटे पुल और 271 अंडर पास होंगे। इस एक्सप्रेस-वे को तैयार करने में 22,500 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में अहम भूमिका अदा करेगा।

Web Title: PM Modi to inaugurate Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे