PM मोदी ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की, अपने दोस्त से कहा, 'हम विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं'

By रुस्तम राणा | Updated: January 27, 2025 20:46 IST2025-01-27T19:53:48+5:302025-01-27T20:46:01+5:30

प्रधानमंत्री ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप से बात की थी। सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें एक शानदार इंसान बताया और कहा कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है।

PM Modi speaks to newly-elected US President Donald Trump on the phone | PM मोदी ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की, अपने दोस्त से कहा, 'हम विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं'

PM मोदी ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की, अपने दोस्त से कहा, 'हम विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह उनकी पहली बातचीत थी। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump @POTUS से बात करके बहुत खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने कहा, "हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।"

प्रधानमंत्री ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप से बात की थी। बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार इंसान बताया था और कहा था कि पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है। सूत्रों ने बताया कि ट्रंप ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और वह पीएम मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेता विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। 

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। इस समारोह को 40 साल में पहली बार ठंड के कारण बंद कमरे में आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ट्रंप को एक पत्र भी दिया था।

Web Title: PM Modi speaks to newly-elected US President Donald Trump on the phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे