'साधारण उपलब्धि नहीं है भारत का 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना'- सूरत में बोले पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2022 04:45 PM2022-09-08T16:45:00+5:302022-09-08T16:54:48+5:30

पूरी दुनिया में भारत के पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हर भारतीय इस उपलब्धि पर गौरव का अनुभव कर रहा है। हमें इस उत्साह को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है।’’

PM Modi speaks Surat Becoming India 5th largest economy is not a simple achievement gujarat | 'साधारण उपलब्धि नहीं है भारत का 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना'- सूरत में बोले पीएम मोदी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी गुजरात में सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए है। इस दौरान उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है जो कि गर्व की बात है।

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत का दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनना कोई साधारण उपलब्धि नहीं है और इस पर हर भारतीय को गर्व है। 

प्रधानमंत्री ने गुजरात में सूरत के ओलपाड इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत हाल में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस उपलब्धि ने हमें इस अमृत काल में और अधिक मेहनत करने तथा बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा दिया है। यह कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है।'' 

हर भारतीय को इस उपलब्धि पर गौरव है- पीएम मोदी

इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘‘हर भारतीय इस उपलब्धि पर गौरव का अनुभव कर रहा है। हमें इस उत्साह को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है।’’ इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी मौजूद थे। इसके अलावा एक व्यापक चिकित्सा शिविर भी उनके लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी की। 

उन्होंने सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गुजरात सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार होने का लाभ लोगों को मिल रहा है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना पर क्या बोलें पीएम मोदी

पीएम मोदी ने केंद्र की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पिछले आठ साल के दौरान सरकार द्वारा गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाए गए हैं। इनमें से लगभग 10 लाख घर अकेले गुजरात में ही बनाए गए हैं।’’ 

स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बोलें पीएम मोदी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गुजरात में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस राज्य में मल्टीस्पेशियलिटी अस्पतालों का एक मजबूत ढांचा खड़ा किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दशकों में यहां मेडिकल कॉलेज की संख्या 11 से बढ़कर 31 हो चुकी है। एक एम्स अस्पताल (राजकोट में) बन रहा है और कई नए मेडिकल कॉलेज भी प्रस्तावित हैं।’’

गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री के गृह राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार लगभग ढाई दशक से है। वहीं इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के राज्यमंत्री (कृषि, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन) मुकेश पटेल ने किया था जो ओलपाड से विधायक भी हैं। 

Web Title: PM Modi speaks Surat Becoming India 5th largest economy is not a simple achievement gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे