मातंगिनी हाजरा को असम की रहने वाली बताने के लिये प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए :टीएमसी

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:42 IST2021-08-15T20:42:32+5:302021-08-15T20:42:32+5:30

PM Modi should apologize for calling Matangini Hazra a resident of Assam: TMC | मातंगिनी हाजरा को असम की रहने वाली बताने के लिये प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए :टीएमसी

मातंगिनी हाजरा को असम की रहने वाली बताने के लिये प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए :टीएमसी

कोलकाता, 15 अगस्त तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतिहास का बहुत कम ज्ञान है और पश्चिम बंगाल की स्वतंत्रता सेनानी मातंगिनी हाजरा को असम की रहने वाली बताने के लिये उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि टीएमसी स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान हुई गलती को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा कर रही है। भगवा पार्टी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अतीत में अपने भाषणों में कई गलतियां की हैं।

पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री को इतिहास का बहुत कम ज्ञान है और उन्होंने महज लिखित भाषण "नाटकीय अंदाज" में पढ़ दिया।

टीएमसी प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "भाजपा, क्या मातंगिनी हाजरा असम से थीं ? क्या आप पागल हैं, आपको इतिहास का ज्ञान नहीं है। आपके अंदर कोई भावना नहीं है। आपने महज एक लिखित भाषण (वह भी दूसरों द्वारा लिखा) नाटकीय अंदाज में पढ़ दिया।"

घोष ने भाषण की एक कथित क्लिप संलग्न करते हुए कहा, "यह बंगाल का अपमान है। आपको माफी मांगनी चाहिए। उम्मीद है कि पूर्वी मिदनापुर से आपका एलओपी (विपक्ष का नेता) भी ऐसी गलती की निंदा करेगा।"

टीएमसी नेता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं नंदीग्राम के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी से जवाब मांगा, जिन्होंने अस्वतंत्रता संग्राम में मिदनापुर के योगदान का उल्लेख किया था, जहां की मातंगिनी हाजरा रहने वाली थी।

टीएमसी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, "मातंगिनी हाजरा बंगाल की एक स्वतंत्रता सेनानी हैं, श्रीमान नरेन्द्र मोदी!"

विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, "यह प्रधानमंत्री की ओर से की गई एक छोटी सी गलती थी और टीएमसी जानबूझकर इसे उजागर कर रही है और उनके भाषण के अन्य हिस्सों को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है, जिनमें उन्होंने केंद्र द्वारा शुरू की गई कई परियोजनाओं का जिक्र किया है। "

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, "यह जुबान फिसलना था। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और इतिहास पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई सिलसिलेवार गलतियों के बारे में क्या? क्या उन्होंने कभी उन गलतियों के लिए माफी मांगी?"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा बंगाल के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में इस राज्य के योगदान के बारे में अज्ञानता दिखाना एक गंभीर गलती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi should apologize for calling Matangini Hazra a resident of Assam: TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे