जिन्हें द कश्मीर फाइल्स पसंद नहीं वे दूसरी बनाएं, बोले पीएम मोदी- अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमने वाली जमात 4-5 दिनों से बौखला गई है

By अनिल शर्मा | Published: March 15, 2022 02:54 PM2022-03-15T14:54:14+5:302022-03-15T15:42:20+5:30

पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा विषय फिल्म नहीं है। जो सत्य है उसे सही रूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है। जिनको लगता है ये फिल्म ठीक नहीं है वे दूसरी फिल्म बनाएं कौन मना कर रहा है।

PM Modi said Those who do not like The Kashmir Files make another one | जिन्हें द कश्मीर फाइल्स पसंद नहीं वे दूसरी बनाएं, बोले पीएम मोदी- अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमने वाली जमात 4-5 दिनों से बौखला गई है

जिन्हें द कश्मीर फाइल्स पसंद नहीं वे दूसरी बनाएं, बोले पीएम मोदी- अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमने वाली जमात 4-5 दिनों से बौखला गई है

Highlightsद कश्मीर फाइल्स फिल्म को विवेक रंजन ने निर्देशित किया हैबीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडे लेकर चलते हैं वो लोग पिछले 5-6 दिन से बौखला गए हैं

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडे लेकर घूमने वाले पिछले 5-6 दिनों से बौखलाए हुए हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात पिछले 4-5 दिनों से बौखला गई है। और कहां फिल्म की आर्ट, तथ्यों के आधार इसकी विवेचना करने के बजाय इसके दुष्प्रचार के लिए मुहिम चला रखे हैं। कोई सत्य उजागर करने का साहस करे। उसको जो सत्य लगा उसने उजागर करने की कोशिश की। लेकिन उस सत्य को ना समझने की तैयारी, न स्वीकारने की तैयारी ना ही दुनिया इसे देखे इसकी मंजूरी है, जिस तरह से पिछले 5-6 दिनों से षड्यंत्र चल रहा है। 

जिनको ये फिल्म पसंद नहीं आ रही वे दूसरी बनाएंः मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, मेरा विषय फिल्म नहीं है। जो सत्य है उसे सही रूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है। उसके कई पहलू हो सकते हैं। किसी को एक चीज नजर आती है, किसी को दूसरी नजर आएगी। जिनको लगता है ये फिल्म ठीक नहीं है वे दूसरी फिल्म बनाएं कौन मना कर रहा है। लेकिन उनको हैरानी हो रही है जिस तथ्यों को इतने सालों से दबाकर रखा,  उसको तथ्यों के आधार पर बाहर लाया जा रहा है और कोई मेहनत करके ला रहा है पूरी कोशिश लग गई है।  ऐसे में सत्य के खातिर जीने वाले लोगों की जिम्मेदारी है कि सत्य के खातिर वे खड़े हों। यह जिम्मेदारी मुझे है हर कोई निभाएगा।

गौरतलब है फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके विस्थापन की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसको दर्शकों का काफी प्यार और समर्थन मिल रहा है। फिल्म को गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। फिल्म को विवेक रंजन ने निर्देशित किया है। हाल ही में वे पीएम मोदी से मुलाकात की थी। फिलहाल फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है।

Web Title: PM Modi said Those who do not like The Kashmir Files make another one

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे