Jharkhand Results: पीएम मोदी ने झारखंड में 9 जगहों पर की थी रैली, सिर्फ 4 बीजेपी प्रत्याशी ही जीते, हेमंत सोरेन दोनों जगह से विजयी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 24, 2019 08:05 AM2019-12-24T08:05:27+5:302019-12-24T08:05:27+5:30

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी की सीटें पिछली बार की तुलना में 37 से घटकर 25 हो गईं.

PM Modi rally at 9 places in Jharkhand only 4 BJP candidates won, Hemant Soren wins from both places | Jharkhand Results: पीएम मोदी ने झारखंड में 9 जगहों पर की थी रैली, सिर्फ 4 बीजेपी प्रत्याशी ही जीते, हेमंत सोरेन दोनों जगह से विजयी

फाइल फोटो

Highlightsपीएम ने रघुवर दास के लिए जमशेदपुर पूर्व में रघुवर दास के लिए प्रचार किया था, यहां से सरयू राय जीतेप्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दुमका-बरहेट दोनों जगह प्रचार किया लेकिन सफलता नहीं मिली

महाराष्ट्र के बाद बीजेपी को झारखंड में बड़ा झटका लगा है। झारखंड विधानसभा चुनाव में  झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व में बने झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने 47 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है। सत्ताधारी भाजपा के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चुनाव हार गये हैं और भाजपा को सिर्फ 25 सीटें हासिल हुई। जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को एक सीट मिली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने व्यस्त समय के बीच झारखंड में 9 जगहों पर रैलियां की थी। इसमें बरहेट और दुमका की सीट भी है जहां पीएम मोदी ने गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन के खिलाफ रैली की। हालांकि दोनों जगह बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। दुमका में झारखंड सरकार में मंत्री लुईस मरांडी को हेमंत सोरेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

बीजेपी को सबसे बड़ा झटका जमशेदपुर पूर्व की सीट पर लगा जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे थे। टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से बगावत करने वाले सरयू राय ने इस सीट पर मुख्यमंत्री को चुनौती दी। 9 दिसंबर को सरयू राय को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया। इसके बावजूद वह मैदान में डटे रहे। रघुवर दास को समर्थन में पीएम मोदी ने रैली की और सरयू राय को हराने की अपील की। हालांकि सरयू राय को यहां बड़े अंतर से जीत मिली। पीएम मोदी ने जिन 9 जगहों पर रैली की थी वहां से सिर्फ चार बीजेपी प्रत्याशी ही जीत हासिल कर पाए।

पीएम मोदी ने इन सीटों पर रैली की

बरही- कांग्रेस उम्मीदवार 11371 वोटों से जीते
बोकारो-बीजेपी उम्मीदवार 13313 वोटों से जीते
डाल्टनगंज-बीजेपी उम्मीदवार 21517 वोटों से जीते
गुमला-जेएमएम उम्मीदवार 7667 वोटों से जीते
खूंटी-बीजेपी उम्मीदवार 26327 वोटों से जीते
दुमका-जेएमएम उम्मीदवार 13188 वोटों से जीते
बरहेट-जेएमएम उम्मीदवार 25740 वोटों से जीते
धनबाद-बीजेपी उम्मीदवार 30629 वोटों से जीते
जमशेदपुर पूर्व-निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय 15833 वोटों से जीते

Web Title: PM Modi rally at 9 places in Jharkhand only 4 BJP candidates won, Hemant Soren wins from both places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे