प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: October 2, 2021 22:30 IST2021-10-02T22:30:48+5:302021-10-02T22:30:48+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन और विचार देश की प्रत्येक पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘गांधी जयंती पर मैं बापू को नमन करता हूं। उनके आदर्श सिद्धांत दुनियाभर में प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को मजबूती देते हैं।’’
प्रधानमंत्री ने शनिवार को राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि और विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मोदी ने शास्त्री की 117वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’’
राजघाट स्थित बापू की समाधि पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। बाद में शनिवार शाम को मोदी ने यहां गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।