लखनऊ: एक महीने में पांचवीं बार यूपी दौरे पर पीएम मोदी, 60 हजार करोड़ की देंगे सौगात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 28, 2018 11:51 AM2018-07-28T11:51:04+5:302018-07-28T11:51:04+5:30

पीएम मोदी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग की योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 35 लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये फीडबैक लेंगे।

pm modi on two day visit to lucknow from today | लखनऊ: एक महीने में पांचवीं बार यूपी दौरे पर पीएम मोदी, 60 हजार करोड़ की देंगे सौगात

लखनऊ: एक महीने में पांचवीं बार यूपी दौरे पर पीएम मोदी, 60 हजार करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को लखनऊ दौरे पर हैं। पीएम मोदी इस दौरान ग्राम विकास विभाग के कई कार्यक्रमों और राज्य सरकार की ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे। वह हाल ही में इससे पहले उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए थे।

खबरों के अनुसार पीएम शनिवार की शाम लखनऊ पहुंचेंगे और ट्रांसफॉर्मिंग अरबन लैंडस्केप नामक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम नगर विकास से जुड़ी सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)‘, ‘अटल मिशन फॉर रीजुवेनेशन ऑफ अरबन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) और स्मार्ट सिटीज मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित किया जायेगा। आज वह यहां से लोगों को कई तरह की सौगात देंगे।


वहीं, पीएम मोदी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग की योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 35 लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये फीडबैक लेंगे। साथ ही वह उत्तर प्रदेश में फ्लैगशिप मिशन के तहत अलग-अलग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 वह करीब 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे ।इन परियोजनाओं को पिछले साल फरवरी में हुई यूपी इनवेस्टर्स समिट में हरी झंडी दी गई थी. यह कार्यक्रम भी इन्वेस्टर्स समिट की ही तर्ज पर आयोजित होगा।

इसके अलावा इनवेस्टर्स समिट में कुल चार लाख 68 हजार करोड़ रुपए के निवेश के समझौते (एमओयू) किए गए थे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पेटीएम, गेल, एचपीसीएल, टीसीएस, बीएल एग्रो, कनोडिया ग्रुप, एसीसी सीमेंट, मेट्रो कैश एंड कैरी, पीटीसी इंडस्ट्रीज, गोल्डी मसाले, डीसीएम श्रीराम समेत कई उद्योगों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन कंपनियों ने यूपी में निवेश के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। पीएम मोदी का इस महीने उत्तर प्रदेश का यह पांचवां दौरा होगा।
 

Web Title: pm modi on two day visit to lucknow from today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे