PM Modi Nagarkurnool: 'देश ने घोषणा कर दी...400 पार', बीआरएस-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: March 16, 2024 01:19 PM2024-03-16T13:19:04+5:302024-03-16T13:27:23+5:30

PM Modi Nagarkurnool: पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले शनिवार को तेलंगाना में थे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है।

PM Modi Nagarkurnool meeting Telangana PM Modi Speech Live updates | PM Modi Nagarkurnool: 'देश ने घोषणा कर दी...400 पार', बीआरएस-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsलोकसभा चुनावों से पहले मोदी पहुंचे तेलंगाना बीआरएस-कांग्रेस की सरकार पर जमकर बरसे मोदी मोदी ने कहा देश की जनता ने परिणाम बता दिया है

PM Modi Nagarkurnool: पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले शनिवार को तेलंगाना में थे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। टीवी वाले बता रहे हैं कि अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने, देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है कि अब की बार 400 पार। पीएम मोदी ने इस दौरान बीआरएस-कांग्रेस की सरकार पर जमकर बरसे।

योजनाओं का लाभ तेलंगाना की लोगों तक पहुंचाया

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ तेलंगाना की लोगों तक पहुंचे इसके लिए हमने काम किया। तेलंगाना के गरीबों के लिए एक करोड़ बैंक अकाउंट खोले हैं। तेलंगाना के एक करोड़ 50 हजार से ज़्यादा लोगों का बीमा किया गया है। छोटे 67 लाख से ज़्यादा उद्यमियों को मुद्दा लोन का लाभ मिला है, तेलंगाना के 80 लाख से ज़्यादा लोगों को आयुष्माण योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिला है।

कांग्रेस-बीआरएस पर मोदी ने किया हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वे लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहब को चुनाव हराने के भरसक प्रयास किए। इन्होंने एसटी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को भी राष्ट्रपति चुनाव हराने की पूरी कोशिश की थी। आज आप देख रहे हैं कि कांग्रेस उप मुख्यमंत्री जो एससी समाज से आते हैं उनका कैसे अपमान हो रहा है। तेलंगाना के लोगों ने उन तस्वीरों को देखा है जिसमें कांग्रेस के नेता ऊपर बैठते हैं और एससी समुदाय के नेता को ज़मीन पर बैठाया जाता है।

बीआरएस भी कांग्रेस के ही नक्शेकदम पर चलने वाली पार्टी है। केसीआर तो कहते हैं कि भारत को नए संविधान की जरूरत है। क्या ये बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को अपमानित करने का कृत्य नहीं है। केसीआर ने दलित बंधु योजना से दलितों को धोखा दिया। कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया। लेकिन, गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या।

Web Title: PM Modi Nagarkurnool meeting Telangana PM Modi Speech Live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे