Coronavirus In America: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार के निधन पर जताया शोक, ट्वीट कर लिखी ये बात

By भाषा | Published: April 8, 2020 11:37 AM2020-04-08T11:37:53+5:302020-04-08T11:37:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। ब्रह्म भारतीय समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

PM Modi mourns the death of Indian-American journalist Brahm Kanchibotla due to coronavirus | Coronavirus In America: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार के निधन पर जताया शोक, ट्वीट कर लिखी ये बात

पीएम मोदी ने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार के निधन पर जताया शोक (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला के निधन पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक।अमेरिका में फिलहाल कई ऐसे भरतवंशी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं, हालांकि इनके ठी-ठीक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचिबोटला (Brahm Kanchibotla) के निधन पर बुधवार (8 अप्रैल) को शोक जताया और कहा कि उन्हें उनके उल्लेखनीय काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा। कांचिबोटला ने भारतीय समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया में अपनी सेवाएं दी थीं। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित कांचिबोटला का सोमवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया। 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'भारतीय-अमेरिकी पत्रकार श्री ब्रह्म कांचिबोटला के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत और अमेरिका को पास लाने में उनके प्रयासों तथा उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।' बता दें कि कांचिबोटला पहले कांचिबोटला पहले भारतवंशी नहीं हैं, जिनकी अमेरिका में कोरोना की वजह से मृत्यु हुई हो। अमेरिका में ऐसे सैकड़ों भारतवंशी मौजूद हैं, जोकि कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे हैं। उनमें से कई की जान भी गई है।

अमेरिका में कई सामुदायिक संगठनों और प्रवासी नेताओं ने यह जानकारी दी है। हालांकि कितने भारतवंशी वायरस से संक्रमित हैं, इसको लेकर कोई ठोस आंकड़ा मौजूद नहीं है। सोशल मीडिया समूहों पर मौजूद जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी संक्रमित हैं। इन दोनों शहरों में ही सबसे अधिक संख्या में भारतवंशी रहते हैं और यहीं कोविड-19 (COVID-19) के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

Web Title: PM Modi mourns the death of Indian-American journalist Brahm Kanchibotla due to coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे