भाजपा सांसदों से नाश्ते पर मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- उन्हें अधिक से अधिक समाज सेवा करनी चाहिए

By भाषा | Published: July 17, 2019 07:49 PM2019-07-17T19:49:01+5:302019-07-17T19:49:01+5:30

भाजपा नेता ने कहा कि इन बैठकों का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि दोनों सदनों के भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने का अवसर मिल सके, मोदी उनका मार्गदर्शन कर सकें और संसद संबंधी मामलों समेत विभिन्न मामलों पर चर्चा की जा सके।

PM Modi meets with BJP MPs on breakfast, said - he should serve more and more community | भाजपा सांसदों से नाश्ते पर मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- उन्हें अधिक से अधिक समाज सेवा करनी चाहिए

मोदी ने 16वीं लोकसभा में संसद के हर सत्र में सभी पार्टियों के सांसदों से मुलाकात की थी।

Highlightsमोदी ने बुधवार को अपने आधिकारिक आवास पर 47 से 56 वर्ष के आयुवर्ग के भाजपा सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात की।सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री 56 वर्ष से अधिक आयु के अपनी पार्टी के सांसदों से बृहस्पतिवार को मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आधिकारिक आवास पर 47 से 56 वर्ष के आयुवर्ग के भाजपा सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री 56 वर्ष से अधिक आयु के अपनी पार्टी के सांसदों से बृहस्पतिवार को मुलाकात करेंगे। मोदी भाजपा सांसदों के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इस श्रृंखला में बुधवार को उन्होंने छठी बैठक की। सांसदों को सात समूहों में विभाजित किया गया है।

मोदी पहले ही ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्गों, युवा और एक बार मंत्री रह चुके सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं। एक भाजपा नेता ने कहा कि इन बैठकों का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि दोनों सदनों के भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने का अवसर मिल सके, मोदी उनका मार्गदर्शन कर सकें और संसद संबंधी मामलों समेत विभिन्न मामलों पर चर्चा की जा सके।

मोदी ने हाल में युवा सांसदों के साथ बैठक में कहा था कि उन्हें अधिक से अधिक समाज सेवा करनी चाहिए क्योंकि लोग विशुद्ध राजनीति के बजाए इसकी अधिक सराहना करते हैं। गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ही ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं जो इन बैठकों का हिस्सा हैं।

इन बैठकों में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हो रहे हैं। मोदी ने 16वीं लोकसभा में संसद के हर सत्र में सभी पार्टियों के सांसदों से मुलाकात की थी लेकिन इस बार, उन्हें उनके राज्यों के आधार पर विभाजित किया गया है। मोदी ने इन बैठकों में सरकार के एजेंडे के बारे में बात की थी।

Web Title: PM Modi meets with BJP MPs on breakfast, said - he should serve more and more community

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे