'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के बोम्मन और बेली से मिले पीएम मोदी, थेप्पकडू हाथी शिविर में समय भी बिताया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 9, 2023 02:41 PM2023-04-09T14:41:38+5:302023-04-09T14:45:05+5:30

डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अवार्ड जीता है। फिल्म की कहानी बोम्मन और बेली और रघु नाम के हाथी के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। पीएम मोदी डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स में हाथियों की देखभाल करने वाले दंपति बोम्मन और बेली से मिले और थेप्पकडू हाथी शिविर में कुछ समय भी बिताया।

PM Modi meets Bomman and Bailey of 'The Elephant Whispers', spends time at Theppakadu Elephant Camp | 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के बोम्मन और बेली से मिले पीएम मोदी, थेप्पकडू हाथी शिविर में समय भी बिताया

द एलीफेंट व्हिस्परर्स में हाथियों की देखभाल करने वाले दंपति बोम्मन और बेली से मिले पीएम मोदी

Highlightsपीएम मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का आज दौरा किया द एलीफेंट व्हिस्परर्स में हाथियों की देखभाल करने वाले दंपति बोम्मन और बेली से भी मिलेपीएम ने थेप्पकडू हाथी शिविर में बोम्मी और रघु के साथ समय भी बिताया

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकर्नाटक दौरे पर हैं। कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी ने  राज्य के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स में हाथियों की देखभाल करने वाले दंपति बोम्मन और बेली से भी मिले। ये पहली बार है जब ये दंपति पीएम मोदी से मिला है। पीएम ने थेप्पकडू हाथी शिविर में बोम्मी और रघु के साथ समय भी बिताया।

बता दें कि 'द एलीफेंट व्हिस्परर' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है। इसे कार्तिकी गोंसालविज ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अवार्ड जीता है।  फिल्म की कहानी बोम्मन और बेली और रघु नाम के हाथी के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे बोम्मन और बेली कैसे एक अनाथ हाथी के बच्चे को परिवार की तरह पालते हैं। 

कई तस्वीरों में देखने को मिला कि बोम्मन और बेली ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन किया। बोम्मन और बेली के सामने एक हाथी ने अपनी सूंड को अपनी छाती पर रखे हुए पीएम को मुस्कुराते हुए देखा। इस जोड़े ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। 

पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हाथियों को गन्ना खिलाते भी देखे गए। इसके बाद पीएम मोदी हाथियों को दुलारते हुए भी दिखे। मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा करने और प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दशकों पहले भारत से चीते विलुप्त हो गए थे, हम शानदार चितों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रिका से भारत लेकर आए। कुछ दिन पहलेही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है।

देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े जारी करते हुए पीएम ने बताया कि साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। पहले यह आंकड़ा 2967 का था। इस तरह देश में बाघों की संख्या में 200 की बढोतरी हुई है।

Web Title: PM Modi meets Bomman and Bailey of 'The Elephant Whispers', spends time at Theppakadu Elephant Camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे