अरुण जेटली ने लिखा- मुझे नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए, पीएम मोदी ने की उनसे मुलाकात

By भाषा | Updated: May 30, 2019 00:43 IST2019-05-30T00:43:18+5:302019-05-30T00:43:18+5:30

दोनों के बीच बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका है , लेकिन मोदी का उनके घर पहुंचना यह संकेत देता है कि जेटली, मोदी और उनकी सरकार के लिए कितनी अहमियत रखते हैं। जेटली या उनके कार्यालय ने इस मुलाकात के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

PM Modi meets Arun Jaitley when he writes I should not be given any responsibility in new govt | अरुण जेटली ने लिखा- मुझे नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए, पीएम मोदी ने की उनसे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख अरुण जेटली ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नई सरकार उन्हें कोई जिम्मेदारी न देने का आग्रह किया है। (फाइल फोटो))

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से उनके सरकारी निवास पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात से कुछ घंटे पहले जेटली ने अपने स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नई सरकार में कोई दायित्व नहीं देने का अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले कार्यकाल में वरिष्ठ संपादकों के समूहों के साथ 'अनौपचारिक' बैठक के लिए जेटली के घर पहुंचे थे। लेकिन यह शायद पहली बार है जब वह बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के वित्त मंत्री के आवास पर गए।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी रात 8 बजकर 50 मिनट पर वित्त मंत्री जेटली के घर पहुंचे और करीब 25 मिनट उनके पास रहे। उन्होंने कहा कि मोदी ने जेटली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनकी कुशल - क्षेम पूछी। दोनों के बीच बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका है , लेकिन मोदी का उनके घर पहुंचना यह संकेत देता है कि जेटली, मोदी और उनकी सरकार के लिए कितनी अहमियत रखते हैं। जेटली या उनके कार्यालय ने इस मुलाकात के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

जेटली ने इससे पहले अपने पत्र को ट्विटर पर जारी किया था। मालूम हो कि मोदी के नेतृत्व में नई मंत्रिपरिषद को बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार , प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली का पत्र मिलने की सूचना दी है।

मोदी ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और जीएसटी के क्रियान्वयन में जेटली के योगदान की सराहना की। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी ने नई सरकार में कोई दायित्व न देने के जेटली के अनुरोध को स्वीकार किया है या नहीं।

जेटली ने मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘‘मैं आपसे औपचारिक रूप से यह निवेदन करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे अपने लिये, अपनी चिकित्सा के लिये और अपने स्वास्थ्य के लिये कुछ समय चाहिए और इस कारण मुझे अभी नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए।’’

जेटली को पिछले सप्ताह जांच एवं इलाज के लिये एम्स में भर्ती होना पड़ा था। उन्हें चुनाव परिणाम की घोषणा वाले दिन बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी। यही वजह है कि जेटली उस दिन शाम में भाजपा मुख्यालय में आयोजित जीत के जश्न समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे।

Web Title: PM Modi meets Arun Jaitley when he writes I should not be given any responsibility in new govt