तेलंगाना में पीएम मोदी ने 6100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की, केसीआर सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 8, 2023 01:22 PM2023-07-08T13:22:33+5:302023-07-08T13:24:06+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि KCR सरकार यानि सबसे भ्रष्ट सरकार। हम पहले दो राज्यों या दो देशों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुनते थे। लेकिन ये पहली बार हुआ है, जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगे हैं।

PM Modi launches projects worth Rs 6100 crore in Telangana calls KCR government most corrupt | तेलंगाना में पीएम मोदी ने 6100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की, केसीआर सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

पीएम मोदी ने वारंगल में एक रैली को संबोधित किया

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य तेलंगाना पहुंचेकई विकास परियोजनाओं की शुरुआत कीपीएम मोदी ने वारंगल में एक रैली को संबोधित किया

PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को इस साल के अपने तीसरे दौरे पर चुनावी राज्य तेलंगाना पहुंचे। यहां नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने और कई अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने  वारंगल में एक रैली को संबोधित किया। पीएम ने लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी केसीआर सरकार पर जमकर बरसे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं। बीते 9 वर्षों में पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है, भारत को लेकर आकर्षण बढ़ा है। इसका भी फायदा तेलंगाना को हुआ है। यहां पहले के मुकाबले अब ज्यादा निवेश आ रहा है और इसका फायदा तेलंगाना के युवाओं को हो रहा है, उन्हें नौकरी मिल रही है।

पीएम ने कहा, तेलंगाना की सरकार ने केवल 4 काम किये हैं। सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देना। एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना। तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करना। तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो देना। KCR सरकार यानि सबसे भ्रष्ट सरकार। बल्कि अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं। हम पहले दो राज्यों या दो देशों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुनते थे। लेकिन ये पहली बार हुआ है, जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत नया भारत है। बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है। 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास एक गोल्डन पीरियड आया है। हमें इस मौके के हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी कोना तेज विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए। इन्हीं संभावनाओं को गति देने के लिए पिछले 9 साल में भारत सरकार ने तेलंगाना के विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है। इसी कड़ी में आज तेलंगाना के कनेक्टिविटी और उत्पादन से जुड़े हुए 6 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

बता दें कि सुबह तेलंगाना के वारंगल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। वारंगल में पीएम एक सार्वजनिक बैठक में भी पीएम मोदी भाग लेंगे। इसके बाद वह वारंगल से राजस्थान के बीकानेर के लिए रवाना होंगे। 

Web Title: PM Modi launches projects worth Rs 6100 crore in Telangana calls KCR government most corrupt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे