पीएम ने दीसा में नए एयरबेस की आधारशिला रखी, कहा- पश्चिमी की तरफ से आने वाले किसी भी खतरे का बेहतर जवाब दे पाएंगे

By अनिल शर्मा | Published: October 19, 2022 11:31 AM2022-10-19T11:31:01+5:302022-10-19T11:42:33+5:30

पीएम ने एक्सपो उद्घाटन सत्र में बोलते हुए कहा कि अंतरिक्ष में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी इस तैयारी को और बढ़ाना होगा। हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे। अंतरिक्ष में भारत की शक्ति सीमित न रहे और इसका लाभ भी केवल भारत के लोगों तक ही सीमित न हो, ये हमारा मिशन भी है और विजन भी है।

PM modi laid foundation stone of new airbase in Deesa will be crucial for security | पीएम ने दीसा में नए एयरबेस की आधारशिला रखी, कहा- पश्चिमी की तरफ से आने वाले किसी भी खतरे का बेहतर जवाब दे पाएंगे

पीएम ने दीसा में नए एयरबेस की आधारशिला रखी, कहा- पश्चिमी की तरफ से आने वाले किसी भी खतरे का बेहतर जवाब दे पाएंगे

Highlights सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लियाः पीएम मोदीप्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे।गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 के उद्घाटन में पीएम ने कहा कि आने वाले समय में हमने रक्षा निर्यात 40,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। इसके साथ ही दीसा में एक नए एयरबेस की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नया एयरबेस देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा। दीसा के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि दीसा अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 130 किमी दूर है। अगर हमारी सेना, खासकर हमारी वायु सेना दीसा में रहती है, तो हम पश्चिमी तरफ से आने वाले किसी भी खतरे का बेहतर जवाब दे पाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है। भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले आठ वर्षों में आठ गुना बढ़ा है।  पीएम ने रक्षा निर्यात को 40 हजार करोड़ के लक्ष्य तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 2021-2022 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट करीब 13,000 करोड़ रुपए हो चुका है और आने वाले समय में हमने इसे 40,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

पीएम ने एक्सपो उद्घाटन सत्र में बोलते हुए कहा कि अंतरिक्ष में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी इस तैयारी को और बढ़ाना होगा। हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे। अंतरिक्ष में भारत की शक्ति सीमित न रहे और इसका लाभ भी केवल भारत के लोगों तक ही सीमित न हो, ये हमारा मिशन भी है और विजन भी है।

उन्होंने आगे कहा, सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया और हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है।ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा

Web Title: PM modi laid foundation stone of new airbase in Deesa will be crucial for security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे