PM Modi Jalpaiguri: ' वह चाहते हैं उन्हें आतंक का लाइसेंस मिले', टीएमसी पर बरसे पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 7, 2024 03:31 PM2024-04-07T15:31:00+5:302024-04-07T15:32:25+5:30

PM Modi Jalpaiguri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में थे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में टीएमसी को सबक सिखाना जरूरी है।

PM Modi Jalpaiguri Live West Bengal Lok Sabha Election 2024 | PM Modi Jalpaiguri: ' वह चाहते हैं उन्हें आतंक का लाइसेंस मिले', टीएमसी पर बरसे पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsटीएमसी चाहती है कि उसके भ्रष्ट्राचारियों नेता को आतंक का लाइसेंस मिलेयहां केंद्र की जांच एजेंसी आती है तो उन पर हमले करवाए जाते हैं एक-एक पोलिंग बूथ में टीएमसी की जमानत जब्त होनी चाहिए

PM Modi Jalpaiguri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में थे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में टीएमसी को सबक सिखाना जरूरी है। एक-एक पोलिंग बूथ में टीएमसी की जमानत जब्त होनी चाहिए। टीएमसी चाहती है कि उसके भ्रष्ट्राचारियों नेता को आतंक का लाइसेंस मिले। यहां केंद्र की जांच एजेंसी आती है तो उन पर हमले करवाती है।

टीएमसी संविधान को कूचलने वाली पार्टी है। संदेशखाली में क्या हुआ पूरा देश जान चुका है। माता-बहनों के साथ अत्याचार हुआ। हालात यह है कि हर मामले में यहां कोर्ट को दखल देना पड़ता है। यहां टीएमसी के सिंडिकेट का राज है। क्या संदेशखाली के अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं। उनकी जिंदगी जेलों में जानी चाहिए। क्या राशन घोटाला, टीचर घोटाला करने वालों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं। मैं आज बंगाल की धरती से गारंटी देता हूं। जिन लोगों ने भ्रष्ट्राचार करके पैसा जमा किया है वह पैसे में गरीब लोगों को लौटाऊंगा। 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही जलपाईगुड़ी में तूफान से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहां की टीएमसी सरकार ब्रेक लगा देती है।

टीएमसी सरकार ने चाय बगानों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। इसलिए इस चुनाव में टीएमसी को सबक सिखाना जरूरी है। हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है। हमने गरीब का स्वाभिमान लौटाया है, उसका गौरव बढ़ाया है। मोदी ने 10 साल में जो विकास कार्य किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है। अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है, हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है।

Web Title: PM Modi Jalpaiguri Live West Bengal Lok Sabha Election 2024