प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: October 7, 2021 12:43 PM2021-10-07T12:43:29+5:302021-10-07T12:43:29+5:30

PM Modi inaugurates 35 PSA Oxygen Plants set up under PM CARES | प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया

ऋषिकेश, सात अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स कोष के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि इसी के साथ, देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं।

इसने कहा कि अब तक देश भर में कुल 1,224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स निधि के तहत वित्त पोषित किया गया है। साथ ही कहा कि इनमें से 1,100 से अधिक संयंत्र प्रति दिन 1,750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए शुरू किया गया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे और उन्होंने देश भर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi inaugurates 35 PSA Oxygen Plants set up under PM CARES

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे