PM Modi Visit Varanasi: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, 2200 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2025 10:23 IST2025-08-02T10:21:14+5:302025-08-02T10:23:21+5:30
PM Modi Visit Varanasi:प्रधानमंत्री मोदी रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा और अन्य सहित विभिन्न कुंडों में जल शुद्धिकरण और रखरखाव कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे।

PM Modi Visit Varanasi: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, 2200 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे और यहां लगभग 2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “काशी में मेरे परिवारजनों के लिए कल, दो अगस्त, बहुत ही विशेष दिन है। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करूंगा।
#WATCH | Uttar Pradesh: Preparations underway in Varanasi for Prime Minister Narendra Modi's visit.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
PM Modi will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth around Rs 2200 crore in Varanasi today. pic.twitter.com/veKMjiHEdn
इस अवसर पर मुझे पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।” अधिकारियों ने बताया कि शहर में वीवीआईपी आवाजाही के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों की बहुस्तरीय तैनाती की गई है।
Ahead of PM Modi's visit to Varanasi, students prepare over 100 Rakhis inspired by Operation Sindoor. pic.twitter.com/DM1JEskd5G
— News Arena India (@NewsArenaIndia) August 1, 2025
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं कई क्षेत्रों - बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत आदि से जुड़ी हैं।
प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्मार्ट वितरण परियोजना और बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने के तहत विभिन्न कार्यों की आधारशिला रखेंगे। मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।