कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पीएम मोदी ने कहानी सुनाकर दिया जवाब, अंत में कहा-'आपकी प्रतिष्ठा को झटका लगे...'
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 6, 2020 13:59 IST2020-02-06T13:59:51+5:302020-02-06T13:59:51+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आपातकाल कौन लाया? न्यायपालिका को किसने रौंदा? संविधान में सबसे अधिक संशोधन कौन लाया है? किसने अनुच्छेद 356 को सबसे अधिक लागू किया? जिन लोगों ने उपरोक्त कार्य किये हैं, उन्हें हमारे संविधान का गहन ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पीएम मोदी ने कहानी सुनाकर दिया जवाब, अंत में कहा-'आपकी प्रतिष्ठा को झटका लगे...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर किए बार तीखे हमले किए। अधीर रंजन चौधरी के बार-बार बीच में टोकने पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, 'अधीर जी आप समय तय कीजिए। बोल लीजिए। तबतक मैं बैठ जाता हूं। क्योंकि आपके बोलने पर ये लोग पीछे हंस रहे हैं। आपकी प्रतिष्ठा को झटका लगे मुझे ठीक नहीं लगेगा।' इससे पहले पीएम मोदी ने एक कहानी सुनाकर अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार किया था। कहानी के अंत में पीएम मोदी ने कहा, जैसी मन की रचना होती है, हमें ठीक वैसा ही सुनाई देता है।
अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार के लिए पीएम मोदी ने कौन सी कहानी सुनाई?
पीएम मोदी ने कहा, ''एक बार ट्रेन में कुछ लोग सफर कर रहे थे। एक संत बोला कि देखो पटरी से कैसी-कैसी आवाज आ रही है, निर्जीव पटरी भी कह रही है कि हे प्रभु करदे बेड़ा पार। तब दूसरा संत कहता है कि नहीं मुझे तो किसी भी तरह की आवाज सुनाई नहीं दे रही है, प्रभु तेरी लीला अपार। पास बैठे मौलवी ने कहा कि मुझे सुनाई दे रहा है कि अल्लाह तेरी रहमत। साथ बैठा पहलवान कहता है कि मुझे सुनाई खा रबड़ी, कर कसरत। ''
इस छोटी सी कहानी को सुनाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, एक बात तो साफ है आपके मन में जो होगा आप वही सुनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में जवाब देते हुए पलटवार किया।
जानें विपक्ष को लेकर पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, कुछ माननीय सदस्य कहते हैं कि ये काम क्यों नहीं हुआ, कब तक करेंगे, कब होगा, कैसे होगा। तो कुछ लोगों को लगता है कि आप आलोचना करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप आलोचना करते हैं। मुझे खुशी है कि आप मुझे समझते हैं, आपको भी पता है कि करेगा तो ये ही करेगा।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस संविधान बचाओ की बात करती है। लेकिन इन्हें आपातकाल में संविधान बचाना याद नहीं रहा। इन्होंने लोगों से जीने का कानून छीन लिया था। दर्जनों बार कांग्रेस ने राज्य सरकारों को बर्खास्त किया। कैबिनेट के फैसले को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़नेवालों को संविधान याद रखना ही चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा, संविधान की वकालत के नाम पर दिल्ली और देश में क्या क्या हो रहा है, वो देश देख भी रहा है, समझ भी रहा है और देश की चुप्पी भी कभी न कभी रंग तो लाएगी ही।
पीएम मोदी ने कहा, आपातकाल कौन लाया? न्यायपालिका को किसने रौंदा? संविधान में सबसे अधिक संशोधन कौन लाया है? किसने अनुच्छेद 356 को सबसे अधिक लागू किया? जिन लोगों ने उपरोक्त कार्य किये हैं, उन्हें हमारे संविधान का गहन ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है।