"2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने नहीं ली एक भी छुट्टी", RTI के जवाब पर असम के सीएम ने की तारीफ

By आजाद खान | Published: September 5, 2023 08:25 AM2023-09-05T08:25:15+5:302023-09-05T08:40:10+5:30

बता दें 2015 में भी एक ऐसा ही आरटीआई फाइल कर यह सवाल पूछा गया था कि पीएम मोदी पीएम मोदी ने अब तक कितनी छुट्टी ली है। इसके जवाब पीएमओ ने यह कहा था कि उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है।

PM Modi has not taken a single leave since 2014 Assam CM praised on RTI reply | "2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने नहीं ली एक भी छुट्टी", RTI के जवाब पर असम के सीएम ने की तारीफ

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। एक आरटीआई के जवाब पर पीएमओ ने कहा है कि 2014 से अब तक पीएम ने एक भी छुट्टी नहीं ली है। इससे पहले 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि पीएम मोदी पिछले 20 साल से लगातार काम कर रहे है।

नई दिल्ली:  पीएम मोदी के छु्ट्टी को लेकर एक नई आरटीआई सामने आई है। इस आरटीआई में यह कहा गया है कि पीएम मोदी ने 2014 से लेकर अब तक एक भी छुट्टी नहीं ली है। यह दूसरी बार है जब पीएम के काम काज को लेकर कोई आरटीआई फायल की गई है। इससे पहले 2015 में भी इस तरह से आरटीआई फाइल कर यह सवाल पूछा गया था कि पीएम ने अब तक कितनी छुट्टी ली है। 

ऐसे में आरटीआई का जवाब देते हुए पीएमओ ने उस समय भी यही कहा था कि पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री ने एक भी छुट्टी नहीं ली है। बता दें कि दूसरी बार पीएमओ द्वारा दिए गए जानकारी को असम के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शेयर भी किया है और इस पर उन्होंने खुशी भी जताई है। 

आरटीआई में क्या सवाल पूछा गया था

महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले समाजसेवी प्रफुल्ल पी शारदा ने पीएमओ में आरटीआई लगाया था। उन्होंने पीएमओ से दो सवाल पूछे थे- पहला, पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित पीएमओ में कितने दिन उपस्थित रहे? इसके साथ जो दूसरा सवाल था वह यह कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में कितने दिन उपस्थित रहे थे। 

इस पर पीएमओ का जवाब भी आया है और इसमें कहा गया है कि पाीएम बनने के बाद से लेकर अब तक प्रधानमंत्री ने एक भी छुट्टी नहीं ली है। वहीं दूसरे सवाल के जवाब में यह कहा गया है कि पीएम के अलग-अलग कार्यक्रमों की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मौजूद है। एक दूसरे रिपोर्ट के अनुसार, पीएम पिछले नौ सालों से देश और विदेश में आयोजित होने वाले तीन हजार से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। 

24 घंटा करते है पीएम मोदी काम- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

इस आरटीआई को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्विटर पर शेयर किया है और इस के कैप्शन में लिखा है कि माई पीएम-माई प्राइड (मेरा प्रधानमंत्री-मेरा अभिमान)। बता दें कि 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि पिछले 20 सालों से पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं और उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने यह भी कहा था कि वे 24 घंटे काम करते है। 

Web Title: PM Modi has not taken a single leave since 2014 Assam CM praised on RTI reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे