India Ideas Summit: इंडिया आइडियाज सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा-गरीबों और कमजोरों के लिए हो विकास का अजेंडा

By स्वाति सिंह | Published: July 22, 2020 09:11 PM2020-07-22T21:11:02+5:302020-07-22T21:34:07+5:30

India Ideas Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में कहा कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत, वृद्धि के एजेंडे में गरीबों का ध्यान रखना होगा।

PM Modi delivers keynote address at India Ideas Summit, via video conferencing. | India Ideas Summit: इंडिया आइडियाज सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा-गरीबों और कमजोरों के लिए हो विकास का अजेंडा

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि USIBC इस साल अपनी 45वीं वर्षगांठ मना रहा है।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित कर रहे हैं।यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर है।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित कर रहे हैं। यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि USIBC इस साल अपनी 45वीं वर्षगांठ मना रहा है। ह पिछले दशकों में भारतीय और अमेरिकी व्यवसाय को करीब लेकर आया है। उन्होंने कहा, 'हम सभी इस बात पर सहमत है कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है। हम सभी को एकसाथ आकर बेहतर भविष्य देना होगा। मैं पूरी तरह से मानता हूं कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केंद्रित होना चाहिए।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में कहा कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत, वृद्धि के एजेंडे में गरीबों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा, 'भारत निवेशकों को कारोबार करने को आमंत्रित करता है, देश में ऊर्जा, कृषि, प्रौद्योगिक क्षेत्र, बिजली बुनियादी ढांचा समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के काफी अवसर। हमने छह साल में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया है, भारत आज अवसरों का देश।'

शिखर सम्मेलन के दौरान दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा हुई। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया था कि इस साल के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ की विषयवस्तु ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है।

बयान में कहा गया कि शिखर सम्मेलन में भारत और अमेरिकी सरकार के शीर्ष नीति-निर्माता, अधिकारी और व्यापार तथा समाज के विचारक शामिल होंगे। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 21-22 जुलाई को होगा।

इस साल के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वालों में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली शामिल हैं। बयान में कहा गया, ‘‘शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते जैसे विषयों पर चर्चा होगी।’’ 

Web Title: PM Modi delivers keynote address at India Ideas Summit, via video conferencing.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे