पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई, कहा, राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2024 07:40 PM2024-01-28T19:40:05+5:302024-01-28T19:40:05+5:30

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर लिखा, “बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।“

PM Modi congratulates Nitish Kumar, new Bihar govt: ‘Will leave no stone unturned’ | पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई, कहा, राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई, कहा, राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

Highlightsपीएम मोदी ने बिहार में नई भाजपा नीत एनडीए सरकार को बधाई दीनीतीश के नेतृत्व वाली नई सरकार में 8 अन्य नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ लीमंत्रीपद की शपथ लेने वालों में 3-3 भाजपा-जेडीयू के, एक एचएएम और एक निर्दलीय शामिल है

नई दिल्ली: बिहार में नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में नई भाजपा नीत एनडीए सरकार को बधाई दी। नई सरकार पर भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा कि वह ''राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।''

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर लिखा, “बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।”

कई दिनों की अटकलों को खत्म करते हुए, जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को छोड़कर 'महागठबंधन' से बाहर हो गए और अपने पुराने सहयोगी भाजपा के साथ बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। कुमार ने अपने दो विधायकों के साथ राजभवन में शाम करीब पांच बजे शपथ ली। उनके साथ, नीतीश के नेतृत्व वाली नई सरकार में 8 अन्य नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली। 

शपथ लेने वालों में बीजेपी से तीन सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार हैं। जेडीयू से तीन- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार हैं। वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल हैं। 

Web Title: PM Modi congratulates Nitish Kumar, new Bihar govt: ‘Will leave no stone unturned’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे