"प्रधानमंत्री मोदी किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, झूठ बोल सकते हैं", बीआरएस नेता का पीएम मोदी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 4, 2023 09:00 AM2023-10-04T09:00:20+5:302023-10-04T09:08:26+5:30

तेलंगाना की बीआरएस ने पीएम मोदी के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर चाहते थे कि उन्हें एनडीए में शामिल कर लिया जाए, लेकिन मैंने केसीआर को 'नो एंट्री' का बोर्ड दिखा दिया था।

"PM Modi can stoop to any level, can lie", BRS leader Krishnak's attack on PM Modi | "प्रधानमंत्री मोदी किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, झूठ बोल सकते हैं", बीआरएस नेता का पीएम मोदी पर हमला

"प्रधानमंत्री मोदी किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, झूठ बोल सकते हैं", बीआरएस नेता का पीएम मोदी पर हमला

Highlightsपीएम मोदी के बयान पर भड़की बीआरएस ने किया जबरदस्त हमला बीआरएस ने कहा मोदी चुनावी भाषण में झूठा प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैंपीएम मोदी ने कहा था कि केसीआर एनडीए में आना चाहते थे लेकिन उन्हें नो एंट्री' का बोर्ड दिखा दिया गया

हैदराबाद:तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि बीआरएस चीफ और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव चाहते थे कि उन्हें एनडीए में शामिल कर लिया जाए, लेकिन उन्होंने केसीआर को 'नो एंट्री' का बोर्ड दिखा दिया था।

पीएम मोदी के इस बयान से बेहद खफा बीआरएस ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो अपनी जनसभाओं में किसी भी हद तक झूठ बोल सकते हैं। बीआरएस नेता कृष्णक ने पीएम मोदी के बयान को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषण में झूठा प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने मोदी द्वारा सीएम केसीआर के संबंध में दिये हालिया बयान को मनगढ़ंत बताया है।

कृष्णक ने कहा, “नरेंद्र मोदी किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं और चुनावी भाषणों के दौरान चरम सीमा तक झूठ बोल सकते हैं। ऐसा ही एक झूठ नरेंद्र मोदी ने केसीएर के बारे में कहा क्योंकि साल 2018 के चुनाव में केसीआर और बीआरएस ने भाजपा को हराया था लेकिन चूंकि अब मुख्यमंत्री केसीआर तेलंगाना की अगुवाई कर रहे हैं, इसलिए मोदी एक बिल्कुल नकली झूठ लेकर सामने आए हैं कि बीआरएस एनडीए में शामिल होना चाहता था।"

उन्होंने आगे कहा, "बीआरएस ने हमेशा भाजपा और मोदी का विरोध किया है। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा और केसीआर से कई बार संसद में पेश किये गये बिलों का समर्थन करने का अनुरोध किया, इसलिए हमने उन बिलों का समर्थन किया है लेकिन वो सरासर झूठ बोल रहे हैं कि हम एनडीए में शामिल होना चाहते थे।"

इस मुद्दे पर कृष्णक ने कहा कि प्रधानमंत्री अगर ऐसा झूठ बोलेंगे तो उनके साथ मुलाकात करने वाले मुख्यमंत्री को अपने पास सबूत के तौर पर कैमरे रखने होंगे क्योंकि प्रधानमंत्री किसी भी हद तक जा सकते हैं और झूठ बोल सकते हैं।

उन्होंने कहा, “आज कोई भी नरेंद्र मोदी पर भरोसा नहीं करता है। अगली बार जब भी कोई मुख्यमंत्री अपने राज्य के मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहेगा तो शायद वो अपने पास कैमरा रख कर जाएगा क्योंकि मोदी राजनीतिक स्वार्थ के कारण किसी भी हद तक जा सकते हैं और झूठ बोल सकते हैं।

इसके साथ ही कृष्णक ने कहा, "मोदी अपने राजनीतिक मतलब के लिए कहानी गढ़ते हैं, बदल सकते हैं। इसलिए उनपर भरोसा करना बेहद कठिन है।"

दरअसल यह विवाद उस वक्त उठा, जब पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए जनता के बीच कहा कि बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने उनसे संपर्क किया था और एनडीए में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, “केसीआर दिल्ली में मुझसे मिलने आए। वह मुझसे कहने लगे कि आपके नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। इसलिए वह एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे अपने लिए समर्थन मांगा लेकिन मैंने केसीआर से कहा कि उनके कर्मों के कारण मैं उनके साथ नहीं जुड़ सकता।''

Web Title: "PM Modi can stoop to any level, can lie", BRS leader Krishnak's attack on PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे