गुजरात के वाडनगर के एक छोटे बच्चे से शुरू हो कर नयी दिल्ली के 7,लोक कल्याण मार्ग तक पहुंचने की कहानी कहती तस्वीरों वाली किताब, लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन वृत्तांत से अवगत कराएगी।
प्रकाशक ‘ओम बुक्स’ ने मंगलवार को बताया कि मोदी की जीवन गाथा के बारे में बताने वाली किताब ‘टरबुलेंस एडं ट्रायंफ: द मोदी इयर्स’ शीघ्र ही बाजार में आने वाली है। राहुल अग्रवाल और भारती एस प्रधान ने मिल कर यह पुस्तक लिखी है।
इस किताब में उनके परिवार,मित्रों, सहयोगियों, सहकर्मियों, देश और विदेश के नेताओं ने छोटी छोटी घटनाओं का जिक्र किया है। इसके अगले माह दुकानों में आने की उम्मीद है। इसमें ऐसी तस्वीरें भी हैं जो निजी तथा सार्वजनिक लेखागारों से ली गई हैं। मोदी पर अनेक पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं और वह स्वयं भी कुछ किताबें लिख चुके हैं। आज उनका 69वां जन्मदिन है।
जन्मदिन पर इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह समेत अनेक नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर आपको स्वस्थ व प्रसन्नचित्त बनाए रखे और आप, आने वाले अनेक वर्षों तक राष्ट्र की एकनिष्ठ सेवा करते रहें।’’ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध उनके यशस्वी सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। आपका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए सदैव अनुकरणीय प्रेरणा स्रोत रहा है। ’’
उन्होंने कहा कि आपके ओजस्वी नेतृत्व में नए भारत की नवाकांक्षाओं से प्रेरित रचनात्मक जन आंदोलनों को देश के नागरिकों ने सहर्ष अंगीकार किया है, हर देशवासी राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ की सफलता के प्रति आशान्वित और प्रतिबद्ध है । नए भारत के प्रकाश स्तंभ के रूप में आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
नायडू ने अपने संदेश में कहा कि मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है। अमित शाह ने मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया,‘‘ आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।’’