विपक्षी दलों की बैठक पर पीएम का हमला- गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ और ही है

By अनिल शर्मा | Updated: July 18, 2023 12:33 IST2023-07-18T12:22:15+5:302023-07-18T12:33:07+5:30

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हें देखकर मुझे एक अवधी कविता याद आती है, "गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है"। यानी गाना कोई और गाया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है। लेबल किसी और का लगाया गया है। जबकि प्रोडक्ट कुछ और ही है। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है।

PM Modi attacks on opposition parties meet in Bengaluru congress Their mantra is of, by and for family | विपक्षी दलों की बैठक पर पीएम का हमला- गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ और ही है

तस्वीरः ANI

Highlightsबेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर पीएम मोदी ने तीखा हमला बोला।प्रधानमंत्री ने कहा- भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "उनका मंत्र है - परिवार का, परिवार द्वारा और परिवार के लिए"। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों के नेता बेंगलुरु में आज बैठक कर रहे हैं। 

मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हें देखकर मुझे एक अवधी कविता याद आती है, "गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है"। यानी गाना कोई और गाया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है। लेबल किसी और का लगाया गया है। जबकि प्रोडक्ट कुछ और ही है। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हमने न केवल पुरानी सरकारों की गलतियों को सुधारा है, बल्कि लोगों को नई सुविधाएं और रास्ते भी दिए हैं। भारत में विकास का एक नया मॉडल विकसित हुआ है। यह 'सबका साथ, सबका विकास' का मॉडल है। 

विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं। ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका खुद का भला हो इनके परिवार का भला हो, नतीजा ये हुआ कि जो आदिवासी क्षेत्र और द्वीप हैं वहां की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही। 

Web Title: PM Modi attacks on opposition parties meet in Bengaluru congress Their mantra is of, by and for family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे