आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की मृतकों के परिजनों और घायलों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 10, 2024 10:51 IST2024-07-10T10:49:36+5:302024-07-10T10:51:07+5:30

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार के सिवान से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस तेज रफ्तार में थी और उसने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। इससे पहले कहा गया था कि टैंकर ने बस को टक्कर मारी थी। 

PM Modi announces ex-gratia of Rs 2 lakh to kin of deceased in Unnao tragedy, Rs 50,000 to injured | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की मृतकों के परिजनों और घायलों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा

Photo Credit: ANI

Highlightsघटना तड़के करीब पांच बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में जोजीकोट गांव के पास हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर दोनों पलट गये।

उन्नाव: उन्नाव जिले में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।  घटना तड़के करीब पांच बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में जोजीकोट गांव के पास हुई। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार के सिवान से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस तेज रफ्तार में थी और उसने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। इससे पहले कहा गया था कि टैंकर ने बस को टक्कर मारी थी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसबी शिरोडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई जिनमें 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हो गये हैं। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर दोनों पलट गये। 

उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों में दोनों वाहन के चालक भी शामिल हैं। कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, "उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।" उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।"

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जबकि घायलों को 50,00 रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।"

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस दुखद दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। स्थानीय प्रशासन घायलों के इलाज में जुटा हुआ है. इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं उनकी अपूरणीय क्षति पर संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे।"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: PM Modi announces ex-gratia of Rs 2 lakh to kin of deceased in Unnao tragedy, Rs 50,000 to injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे