पीएम मोदी ने भाषण में विपक्ष पर लगाया राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप, बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी ली चुटकी

By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2023 16:56 IST2023-02-08T16:37:36+5:302023-02-08T16:56:03+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि, जब राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी भी काट गए और एक बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं। जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत और उनके प्रति उनकी सोच क्या है ये भी दिखाई दी है।

PM Modi accused the opposition of insulting the President, took a jibe at Rahul Gandhi without naming him | पीएम मोदी ने भाषण में विपक्ष पर लगाया राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप, बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी ली चुटकी

पीएम मोदी ने भाषण में विपक्ष पर लगाया राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप, बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी ली चुटकी

Highlightsपीएम मोदी ने कहा- जब राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी भी काट गए, एक बड़े नेता अपमान भी कियाबोले - जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत और उनके प्रति उनकी सोच क्या है ये भी दिखाई दीपीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ने आदिवासी समुदाय का गौरव बढ़ाया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के समय अपनी बात रखी। इस दौरान अपने भाषण पर उन्होंने विपक्ष पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाया। साथ ही बिना किसी का नाम लिए बगैर विपक्ष के नेताओं पर शायरना अंदाज में चुटकी ली।     

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, इस चर्चा में सबने हिस्सा लिया और सबने अपने-अपने आंकड़े, तर्क दिए और अपनी रुचि , प्रवृत्ति, प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखीं। जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता, समझ और किसका क्या इरादा है।

उन्होंने कहा कि, जब राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी भी काट गए और एक बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं। जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत और उनके प्रति उनकी सोच क्या है ये भी दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि जब टीवी पर इस प्रकार की बातें कही गई तो अंदर पड़ा नफरत का भाव बाहर आ गया। 

पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ने आदिवासी समुदाय का गौरव बढ़ाया है। आज आजादी के कई वर्षों के बाद आदिवासी समुदाय में गर्व की भावना है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। यह देश और सदन इसके लिए उनका आभारी है।

वहीं राहुल गांधी के भाषण को लेकर पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा, कल (मंगलवार) कुछ लोगों के भाषणों के बाद कुछ लोग खुशी से कह रहे थे। शायद वे अच्छी तरह से सोए और समय पर नहीं उठ सके। यहां पीएम ने उनके लिए शायरना अंदाज में कहा, "ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 100 साल में आई यह भयंकर महामारी, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति, बटां हुआ विश्व और इस संकट के माहौल में भी देश को जिस तरह से संभाला गया है इससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है। 
 

Web Title: PM Modi accused the opposition of insulting the President, took a jibe at Rahul Gandhi without naming him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे