लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया 'अर्बन नक्सली' को सुपारी देने का आरोप, तृणमूल सांसद साकेत गोखले ने कहा, "गृह मंत्रालय अर्बन नक्सल की हकीकत बताए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 26, 2023 15:46 IST

तृणमूल सांसद साकेत गोखले ने पीएम मोदी के भाषण में कहे अर्बन नक्सल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है और उसने ऐसे संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।

Open in App
ठळक मुद्देतृणमूल सांसद साकेत गोखले ने पीएम मोदी के भाषण में कहे 'अर्बन नक्सल' को बनाया मुद्दागोखले ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है और उसने ऐसे संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी हैगोखने ने कहा कि कुछ साल पहले गृह मंत्रालय ने रिकॉर्ड पर बताया था कि ऐसा कुछ भी मौजूद नहीं है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते सोमवार को भोपाल में विपक्षी दल कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए उनके लिए कहे 'अर्बन नक्सल' और 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' को लेकर विपक्षी दलों में काफी गहमागहमी है। अब इस मामले में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दखल दिया है और तृणमूल सांसद साकेत गोखले ने पीएम मोदी के भाषण में कहे अर्बन नक्सल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है और उसने ऐसे संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार साकेत गोखले ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने एक नहीं बल्कि कई मौकों पर विपक्षी राजनीतिक दलों, कुछ पत्रकारों और गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल  कर चुके हैं।

साकेत ने गृह मंत्रालय में आंतरिक मामलों के विशेष सचिव को लिखे पत्र में "अर्बन नक्सली' समूह का विवरण मांगा है और पूछा है कि आखिर भारत सरकार ने ऐसे समूहों की पहचान कैसे करती है और कथित अर्बन नक्सलियों से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने किस तरह की आधिकारिक एसओपी अपनाई है।

इसके साथ ही गोखले ने मोदी के "टुकड़े-टुकड़े गैंग" वाले कथन पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि कुछ साल पहले गृह मंत्रालय ने उन्हें रिकॉर्ड पर बताया था कि ऐसा कुछ भी मौजूद नहीं है।

साकेत गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बयान बेहद महत्वपूर्ण और तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने कहा, "चूंकि पीएम मोदी ने स्वयं इस बात को कहा है। इसलिए देश को यह जानने की जरूरत है कि भारत सरकार और पीएम मोदी ने औपचारिक रूप से 'अर्बन नक्सल' की पहचान कैसे की है और पीएम मोदी की कल की गई टिप्पणियों पर भारत सरकार का आधिकारिक रिकॉर्ड क्या है?"

इसके साथ ही गोखले ने पत्र में यह भी लिखा है कि पीएम मोदी ने बेहद चौंकाने वाला आरोप लगाया और यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि खुद पीएम ने ऐसे समूह के अस्तित्व होने का संकेत दिया है।

तृणमूल नेता ने गृह मंत्रालय से यह पूछते हुए कि क्या उसने शहरी नक्सली नाम से किसी अलग श्रेणी की पहचान की है और अगर ऐसी कोई श्रेणी है तो उनसे संबंधित व्यक्तियों की गतिविधियों और उनकी पहचान के आधार गृह मंत्रालय साझा करे।

उन्होंने यह भी पूछा कि अर्बन नक्सल समूह या इसके सदस्यों पर गृह मंत्रालय या अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों ने अब तक कितने मुकदमे चलाए हैं। गोखले ने कहा, "कृपया गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक एसओपी के साथ-साथ 'अर्बन नक्सल' से संबंधित सभी राज्य सरकारों से किये गये संचार के बारे में बताया जाए।"

साकेत गोखले ने इस विषय को "संभावित संसदीय कार्य" बताते हुए जानकारी मांगी है और गृह मंत्रालय से प्रधानमंत्री मोदी के कथित आरोपों की गंभीर प्रकृति को देखते हुए उसे तत्काल और प्राथमिकता के तौर पर गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।

मालूम हो कि पीएम मोदी ने भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे "जंग लगे लोहे" के समान बताया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के कामकाज को "शहरी नक्सलियों" ने आउटसोर्स किया है और यह संगठन नेताओं द्वारा नहीं चलाया जाता है।

उन्होंने कहा था, “कांग्रेस एक कंपनी बन गई है और वह अपनी हर नीति और योजना को आउटसोर्स कर रही है। अब वे शहरी नक्सली के साथ हैं और उन्हें सुपारी दे रहे हैं।”

टॅग्स :नरेंद्र मोदीTrinamool Congressकांग्रेसनक्सलगृह मंत्रालयभोपालhome Ministrybhopal
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल