प्रधानमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:56 IST2021-10-07T16:56:55+5:302021-10-07T16:56:55+5:30

PM inspects oxygen plant at AIIMS Rishikesh | प्रधानमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया

प्रधानमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया

ऋषिकेश, सात अक्टूबर देश के 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नवनिर्मित संयंत्र का निरीक्षण किया और उसके नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार से उसकी संरचना और कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा।

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी एम्स के ‘प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन’ (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र पर गए और नोडल अधिकारी डॉ. कुमार से उसके बारे में पूरी जानकारी ली।

लगभग सात मिनट तक संयंत्र के बारे में बारीकी से समझने के दौरान प्रधानमंत्री ने डॉ. कुमार से यह भी पूछा कि इससे कितने लोगों को लाभ मिलेगा। डॉ. कुमार ने उन्हें बताया कि इस संयंत्र से वेंटिलेटर के 50 और ऑक्सीजन मॉस्क के 150 मरीजों को लाभ होगा।

इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी एम्स ऋषिकेश परिसर में बने हेलीपैड की तरफ चले गए और वहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM inspects oxygen plant at AIIMS Rishikesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे