गिरफ्तार भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा करेगा पाकिस्तान, पाक पीएम इमरान खान ने संसद में की घोषणा
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 28, 2019 17:27 IST2019-02-28T16:47:32+5:302019-02-28T17:27:09+5:30
पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय पायलट को रिहा करने का एलान किया है।

गिरफ्तार भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा करेगा पाकिस्तान, पाक पीएम इमरान खान ने संसद में की घोषणा
पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया है। बुधवार (27 फरवरी) वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक भारतीय पायलट को पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गया था। तब से सोशल मीडिया में लगातार पायलट को रिहा करने की मांग उठ रही थी।
Pakistan Prime Minister Imran Khan: As a peace gesture we are releasing Wing Commander Abhinandan tomorrow. pic.twitter.com/J0Attb6KDC
— ANI (@ANI) February 28, 2019
भारत सरकार ने भी पाक उप-उच्चायुक्त को तलब कर दो टूक समझा दिया था कि भारतीय पायलट को फौरन रिहा किया जाए। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जारी किए गए थे। इनमें भारतीय पायलट के होने का दावा किया गया था। एक वीडियो में शख्स चाय पीता हुआ दिखाई दे रहा था और खुद को भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर बता रहा था साथ ही पाक सेना की तारीफ भी की थी।
एक और वीडियो में शख्स बुरी हालत में दिखाई दे रहा था, इसमें उसके चेहरे पर पट्टी बंधी हुई थी और उसके हाथ भी बंधे हुए दिखाई दे रहे थे। पाकिस्तान द्वारा जारी वीडियो और फोटो देख सोशल मीडिया पर जेनेवा कन्वेंशन की बात उठने लगी थी।
कई जानकारों ने कहा था कि जेनेवा समझौते के तहत पाकिस्तान को भारतीय पायलट को छोड़ना होगा। हालांकि भारत सरकार ने पाकिस्तान में गिरफ्त पायलट की पहचान उजागर नहीं की थी और भारतीय सेना ने गुरुवार की सुबह अपील की कि सोशल मीडिया पर पायलट की पहचान उजागर न की जाए।