प्रधानमंत्री ने हिमाचल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 00:07 IST2021-06-29T00:07:48+5:302021-06-29T00:07:48+5:30

PM expresses grief over death of people in road accident in Himachal | प्रधानमंत्री ने हिमाचल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया

प्रधानमंत्री ने हिमाचल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया

नयी दिल्ली, 28 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत को लेकर दुख जताया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे : प्रधानमंत्री मोदी।"

उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। शिल्लई उपमंडल के दंडाधिकारी (एसडीएम) सुरेश सिंघा ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशोंग के पास गहरी खाई में गिर गया। यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM expresses grief over death of people in road accident in Himachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे