बेलगावी की घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

By भाषा | Updated: October 7, 2021 11:40 IST2021-10-07T11:40:09+5:302021-10-07T11:40:09+5:30

PM condoles Belagavi incident, announces compensation | बेलगावी की घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

बेलगावी की घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक मकान गिरने से हुई मौतों पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

बेलगावी जिले के बादल-अंकलगी गांव में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक मकान गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दो लड़कियां भी शामिल हैं, जिनकी आयु करीब आठ साल थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘कर्नाटक के बेलगावी में मकान गिरने से हुई मौतों से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं पीड़ित परिवार के साथ है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के करीबी परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM condoles Belagavi incident, announces compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे