PM मोदी 21 दिसंबर को मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग, पिछले 6 माह के काम-काज का लेंगे हिसाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 10:26 IST2019-12-17T10:26:45+5:302019-12-17T10:26:45+5:30

इस मीटिंग में प्रधानमंत्री अति महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर मंत्रियों के साथ बात करेंगे। इसके साथ ही पिछले 6 माह में मंत्रियों द्वारा किए गए कामों की भी समीक्षा करेंगे। 

pm calls council of ministers meeting on 21 december for high priority schemes | PM मोदी 21 दिसंबर को मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग, पिछले 6 माह के काम-काज का लेंगे हिसाब

PM मोदी 21 दिसंबर को मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग, पिछले 6 माह के काम-काज का लेंगे हिसाब

Highlightsमीटिंग में मंत्रियों के अलावा सभी विभाग के सचिव को भी मौके पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है।सभी मंत्री अपने काम काज की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से देंगे।

दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के सदस्यों के साथ के काफी अहम मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग दिल्ली के नवनिर्मित गुजरात भवन में 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होना है।

एएऩआई के मुताबिक, इस मीटिंग में प्रधानमंत्री अति महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर मंत्रियों के साथ बात करेंगे। इसके साथ ही पिछले 6 माह में मंत्रियों द्वारा किए गए कामों की भी समीक्षा करेंगे। 

इस मीटिंग में मंत्रियों के अलावा सभी विभाग के सचिव को भी मौके पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है। सभी काउंसिल के सदस्य मंत्री अपने काम काज की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से देंगे। इस दौरान उनके विभाग के मुख्य सचिव भी वहां मौजूद रहेंगे।

केंद्र सरकार ने सभी मंत्रियों को अपने काम का लेखा-जोखा पीएम के सामने अपने प्रजेंटेशन के माध्यम से देने के लिए कहा है । 

English summary :
pm calls council of ministers meeting on 21 december for high priority schemes.


Web Title: pm calls council of ministers meeting on 21 december for high priority schemes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे