PM मोदी 21 दिसंबर को मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग, पिछले 6 माह के काम-काज का लेंगे हिसाब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 10:26 IST2019-12-17T10:26:45+5:302019-12-17T10:26:45+5:30
इस मीटिंग में प्रधानमंत्री अति महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर मंत्रियों के साथ बात करेंगे। इसके साथ ही पिछले 6 माह में मंत्रियों द्वारा किए गए कामों की भी समीक्षा करेंगे।

PM मोदी 21 दिसंबर को मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग, पिछले 6 माह के काम-काज का लेंगे हिसाब
दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के सदस्यों के साथ के काफी अहम मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग दिल्ली के नवनिर्मित गुजरात भवन में 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होना है।
एएऩआई के मुताबिक, इस मीटिंग में प्रधानमंत्री अति महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर मंत्रियों के साथ बात करेंगे। इसके साथ ही पिछले 6 माह में मंत्रियों द्वारा किए गए कामों की भी समीक्षा करेंगे।
इस मीटिंग में मंत्रियों के अलावा सभी विभाग के सचिव को भी मौके पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है। सभी काउंसिल के सदस्य मंत्री अपने काम काज की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से देंगे। इस दौरान उनके विभाग के मुख्य सचिव भी वहां मौजूद रहेंगे।
केंद्र सरकार ने सभी मंत्रियों को अपने काम का लेखा-जोखा पीएम के सामने अपने प्रजेंटेशन के माध्यम से देने के लिए कहा है ।