कोरोना वायरस की उत्पत्ति की एनआईए जांच संबंधी याचिका खारिज

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:19 IST2021-08-12T19:19:25+5:302021-08-12T19:19:25+5:30

Plea for NIA probe into origin of corona virus dismissed | कोरोना वायरस की उत्पत्ति की एनआईए जांच संबंधी याचिका खारिज

कोरोना वायरस की उत्पत्ति की एनआईए जांच संबंधी याचिका खारिज

नयी दिल्ली, 12 अगस्त दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व स्वास्थ्य एवं सेवा महानिदेशक की वह याचिका खारिज कर दी है जिसमें चीन से कोरोना वायरस की कथित उत्पत्ति और उसके बाद इसके प्रसार की जांच का अनुरोध किया गया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने डॉ जगदीश प्रसाद की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि शिकायत पढ़ने मात्र से लग रहा है कि यह मीडिया की खबरों, विचारों, अनुमानों, आशंकाओं और संभावनाओं पर आधारित है।

न्यायाधीश ने कहा, “कोई स्पष्ट तथ्य नहीं हैं जिनके आधार पर आरोप लगाया गया है और केवल आशंकाएं हैं कि सार्स-सीओवी-2 को वुहान प्रयोगशालाओं में आनुवंशिक रूप से तैयार किया गया हो सकता है और वह भी तथ्यों के आधार पर नहीं बल्कि विशेषज्ञों के दृष्टिकोण के आधार पर।”

अदालत ने कहा कि विचार कभी भी तथ्यों की जगह नहीं ले सकते हैं और अपराध होने के लिए, अपराध के कुछ तथ्यों का खुलासा करने की आवश्यकता होती है, न कि केवल संभावनाएं जैसा कि वर्तमान मामले में किया गया था।

इसलिए, अदालत ने कहा कि शिकायत में किसी जांच की जरूरी नहीं है क्योंकि यह सिद्धांतों पर आधारित है जिसे व्यक्तियों ने अनुमानों एवं विश्लेषणों के आधार पर स्थापित किया है जो किसी भी तरह से एक स्थापित तथ्य नहीं माना जा सकता है।

न्यायाधीश ने सात अगस्त को पारित आदेश में कहा, “मुझे मौजूदा शिकायत सुनवाई योग्य नहीं लगती है। इसलिए इसको खारिज किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plea for NIA probe into origin of corona virus dismissed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे