भोपाल, 27 मार्च भोपाल के पास एक छोटा विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार पायलट समेत तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गये।
गांधीनगर पुलिस थाना प्रभारी अरूण शर्मा ने बताया कि यह विमान भोपाल से गुना जाने के दौरान शनिवार दोपहर को गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हादसे के वक्त इसमें तीन लोग सवार थे और सभी को मामूली चोटें आईं हैं।’’
शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।