अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारत नहीं मोरक्को का है, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 21, 2024 01:21 PM2024-01-21T13:21:48+5:302024-01-21T13:23:07+5:30

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, अफगानिस्तान में जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय विमान है और न ही गैर अनुसूचित भारतीय विमान(एनएसओपी)/चार्टर विमान है। यह मोरक्कन पंजीकृत छोटा विमान है।

plane crash in Afghanistan is not Indian Aircraft It is a Moroccan registered small aircraft Ministry of Civil Aviation | अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारत नहीं मोरक्को का है, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया

फाइल फोटो

Highlightsअफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारत नहीं मोरक्को का हैनागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ कियातोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था विमान

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एक भारतीय यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गलत बताया है। दरअसल पहले खबर आई कि अफगानिस्तान में एक भारतीय यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने ये जानकारी दी।  टोलो न्यूज ने बदख्शां के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी के हवाले से बताया कि एक भारतीय यात्री विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़िबक जिले में तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम को इलाके में भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, अफगानिस्तान में जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय विमान है और न ही गैर अनुसूचित भारतीय विमान(एनएसओपी)/चार्टर विमान है। यह मोरक्कन पंजीकृत छोटा विमान है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Web Title: plane crash in Afghanistan is not Indian Aircraft It is a Moroccan registered small aircraft Ministry of Civil Aviation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे