दिल्ली में रैन बसेरों में रहनेवाले बेघर लोगों का टीकाकरण एक महीने के भीतर करने की योजना: डीयूएसआईबी

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:08 IST2021-06-25T20:08:41+5:302021-06-25T20:08:41+5:30

Plan to vaccinate homeless people living in night shelters in Delhi within a month: DUSIB | दिल्ली में रैन बसेरों में रहनेवाले बेघर लोगों का टीकाकरण एक महीने के भीतर करने की योजना: डीयूएसआईबी

दिल्ली में रैन बसेरों में रहनेवाले बेघर लोगों का टीकाकरण एक महीने के भीतर करने की योजना: डीयूएसआईबी

नयी दिल्ली, 25 जून दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के रैन बसेरों में रहनेवाले लोगों को एक महीने के भीतर विशेष शिविर के जरिए टीके की खुराक देने के लक्ष्य पर काम कर रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने जिला मजिस्ट्रेट (मध्य दिल्ली) की मदद से बेघर लोगों के टीकाकरण के लिए पहला शिविर निगम बोध घाट के निकट यमुना पुश्ता रैन बसेरे में लगाया।

शिविर में पहले दिन कुल 150 बेघर लोगों को टीके की खुराक दी गई। उत्तरी दिल्ली के दांडी पार्क में शनिवार को इस तरह का एक अन्य शिविर शुरू हो जाएगा। डीयूएसआईबी के मुख्य इंजीनियर (रैन बसेरा) एस के महाजन ने कहा, ‘‘शहर में क़रीब 209 रैन बसेरे हैं, जहां करीब 52,000 लोगों ने आश्रय ले रखे हैं। हमारा लक्ष्य एक महीने के भीतर इन सभी लोगों के टीकाकरण का है।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि डीयूएसआईबी जामा मस्जिद, आसफ अली मार्ग, दांडी पार्क, रामलीला मैदान समेत अन्य स्थानों पर इस तरह के शिविर लगाएगा। सोमवार को डीयूएसआईबी ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उसके आश्रय स्थलों में रहनेवाले बेघर लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए। बेघर लोगों में से ज्यादातर के पास मोबाइल फोन या पहचान पत्र नहीं है, ऐसे में अधिकारी विशेष सत्र तैयार कर रहे हैं, जिसके जरिए कोविन पोर्टल पर इस तरह के लाभार्थियों के पंजीकरण को अनुमति मिलती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plan to vaccinate homeless people living in night shelters in Delhi within a month: DUSIB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे