मुंबई में व्यक्ति के पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद

By भाषा | Updated: January 10, 2021 17:27 IST2021-01-10T17:27:03+5:302021-01-10T17:27:03+5:30

Pistol and cartridge recovered from person in Mumbai | मुंबई में व्यक्ति के पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद

मुंबई में व्यक्ति के पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद

मुंबई, 10 जनवरी मुंबई पुलिस ने अवैध तरीके से देसी कट्टा और कारतूस रखने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कट्टे के साथ एक शख्स यहां कलिना इलाके के भुगरा रोड आने वाला है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हसन अब्दुल पठान के तौर पर हुई है। वह उपनगर अंधेरी का रहने वाला है। उसके खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

सहायक पुलिस निरीक्षक विक्रम पाटिल ने बताया, " हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह किस मकसद के लिए हथियार रखकर चल रहा था और क्या उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pistol and cartridge recovered from person in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे