राजस्थान: अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदियों की फोटो हुई वायरल, जेल अधीक्षक ने पुलिस में दर्ज कराया मामला

By आजाद खान | Published: June 2, 2023 02:45 PM2023-06-02T14:45:31+5:302023-06-02T15:35:50+5:30

आरोप है कि जेल में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले एक तकनीकी कार्मिक ने यह फोटो खींचें थे और उसे जेल में बंद एक कैदी के रिश्तेदार को भेज दिया था।

Photos of prisoners from rajasthan Ajmer high security jail went viral jail superintendent lodged case with police | राजस्थान: अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदियों की फोटो हुई वायरल, जेल अधीक्षक ने पुलिस में दर्ज कराया मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsराजस्थान के अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। फोटो में जेल के अंदर की तस्वीरें दिखाई दे रही है जिसमें कैदी नजर आ रहे है। ऐसे में घटना के सामने आने के बाद पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई है।

जयपुर:  राजस्थान के अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से बंदी का फोटो वायरल होने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां के जेल में आइफोन ले जाने और वहां के कैदियों की फोटो खींचने और इसके अलावा जेल में बंद कैदी के भाई के पास फोटो भेजने के भी आरोप लगे है। 

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यहां के जेल में बंद विचाराधीन कैदी और जगजीत सिंह के पास भी मोबाइल मिला है। वहीं कुछ और रिपोर्ट की अगर माने तो जेल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। ऐसे में इस कारनामे के पीछे सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले तकनीकी कर्मचारी पर भी शक किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उच्‍च सुरक्षा कारागृह अजमेर के अधीक्षक के तरफ से सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल में 319 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे और इसका काम जेल में चल भी रहा है। इस दौरान आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले तकनीकी कर्मचारी अनिल कुमार ने अपने साथ गुरुवार को  जेल में फोन ले गया और वहां कैदियों की फोटो ली थी। 

आरोप यह भी है कि अनिल ने जेल में बंद कैदियों की फोटो ली थी। यही नहीं उस पर यह भी आरोप है कि वह विचाराधीन कैदी जगजीत सिंह के फी फोटो लिए थे और उसे जगजीत सिंह के ममेरे भाई निखिल सिंह को वॉट्सएप पर भेजा था। 

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

बता दें कि बंदियों के परिजनों से संपर्क करने और उनके अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पुलिस में उसकी शिकायत की गई है और कार्य कारागार अधिनियम (राजस्थान संशोधन) अधिनियम 2015 की धारा 42 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस में 
तकनीकी कार्मिक अनिल कुमार तथा विचाराधीन बन्दी रघुवीर सिंह पुत्र विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। 
 

Web Title: Photos of prisoners from rajasthan Ajmer high security jail went viral jail superintendent lodged case with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे