मथुरा (उप्र), 21 दिसंबर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित सदस्य अतीकुर्रहमान को करीब एक महीने बाद मंगलवार को दिल्ली के एम्स से वापस मथुरा जेल भेज दिया गया है। उन्हें हृदय संबंधी उपचार के लिए एम्स भेजा गया था।
मथुरा जेल के अधीक्षक बृजेश कुमार ने कहा, '' विचाराधीन कैदी अतीकुर्रहमान को एम्स से छुट्टी मिलने के बाद दोबारा मथुरा जेल अस्पताल में भेजा गया है।''
उन्होंने कहा कि विचाराधीन कैदी को एम्स के डॉक्टरों की सलाह के अनुसार जेल से दोबारा एम्स ले जाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।