ईंधन की दरों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपए के पार, जानें पूरी खबर

By दीप्ती कुमारी | Published: October 7, 2021 09:40 AM2021-10-07T09:40:26+5:302021-10-07T09:44:58+5:30

देश में पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई है । दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 के पार पहुंच गई है । वहीं आने वाले दिनों में कीमत बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं ।

petrol diesel prices today hiked for third straight day in delhi mumbai and other cities | ईंधन की दरों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपए के पार, जानें पूरी खबर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsडीजल और पेट्रोल की कीमतों में फिर वृद्धिदिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपए के पार, मुंबई में 109आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में हो सकती बढ़ोतरी

दिल्ली :  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि की गई है, जिससे खुदरा दरें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं । आने वाले दिनों में "पर्याप्त" वृद्धि के साथ अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में वृद्धि जारी है ।

राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों द्वारा मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर  103.24  रुपए प्रति लीटर कर दी गई है जबकि राष्ट्रीय राजधानी में डीजल  91.77 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है ।

मुंबई में मेट्रो शहरों में ईंधन की दरें सबसे अधिक हैं । वित्तीय राजधानी में पेट्रोल 109.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.55 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है । वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए  महंगा हो गया है जबकि डीजल 94.88 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है । इस बीच, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 96.26 रुपये हो गई है ।

राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (HPCL) ने 24 सितंबर को दैनिक मूल्य संशोधन फिर से शुरू किया, जिससे 5 सितंबर से प्रभावित दरों में ठहराव समाप्त हो गया ।

मई-जुलाई की अवधि के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी ने देश के आधे से अधिक में पेट्रोल की कीमतों को 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंचा दिया जबकि डीजल ने कम से कम तीन राज्यों में उस स्तर को पार कर लिया ।

बाजार में ऊर्जा की कमी का सामना करने के बावजूद ओपेक द्वारा आपूर्ति की अपनी योजनाबद्ध क्रमिक वृद्धि को बनाए रखने के निर्णय के बाद अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतें लगभग सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गईं । तेल का शुद्ध आयातक होने के नाते, भारत पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बराबर दरों पर रखता है । 
 

Web Title: petrol diesel prices today hiked for third straight day in delhi mumbai and other cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे