Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी बढ़े, 15 दिन में 13वीं बार बढ़ी कीमत, जानें अपने शहर का रेट

By विनीत कुमार | Published: April 5, 2022 07:15 AM2022-04-05T07:15:41+5:302022-04-05T07:20:21+5:30

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। 22 मार्च से अब तक 13 बार इसके दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल पिछले 15 दिन में 9 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है।

Petrol-Diesel Price: Petrol-Diesel price hike for the 13th time in 15 days, know the rate of your city | Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी बढ़े, 15 दिन में 13वीं बार बढ़ी कीमत, जानें अपने शहर का रेट

पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में आज पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति की वृद्धि हुई है।पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं।

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम भारत में बढ़े हैं। पिछले 15 दिन में ये 13वीं बार है जब दाम बढ़े हैं। 22 मार्च से दामों के बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ था और तब से केवल दो दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पिछले करीब दो हफ्ते में पेट्रोल की कीमतों में 9.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि हुई है।

Petrol-Diesel Price: दिल्ली और मुंबई में क्या है रेट

बढ़े दाम के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है। मुम्बई में आज पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 103.92 रुपये है।


पेट्रोल-डीजल का आपके शहर में क्या है रेट?

आप SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते। ऐसे ही बीपीसीएल के ग्राहक 9223112222 पर आरएसपी कोड लिखकर पेट्रोल-डीजल की कीमत देख सकते हैं। वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता 9222201122 नंबर पर HPPrice भेजकर कीमत जान सकते हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। तब से 13 बार कीमतों में वृद्धि की गई है।

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी। भारत अपनी तेल की जरूरतें पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है। पिछले 15 दिनों में सिर्फ दो दिन यानी 24 मार्च और 1 अप्रैल को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था। 

Web Title: Petrol-Diesel Price: Petrol-Diesel price hike for the 13th time in 15 days, know the rate of your city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे