लाइव न्यूज़ :

पंजाब में शख्स का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव, कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, निज़ामुद्दीन से आए लोगों से मिले थे उसके मज़दूर

By अनुराग आनंद | Updated: April 5, 2020 17:08 IST

मोहाली ज़िले की डेरा बस्सी तहसील में 42 वर्षीय शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया है।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।शख्स ने बताया कि उसकी एक बेकरी है और उसके 2 मज़दूर मार्च में निज़ामुद्दीन मरकज़ से लौटे कुछ लोगों से मिले थे।

अमृतसर: पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू ने रविवार को बताया कि मोहाली ज़िले की डेरा बस्सी तहसील में 42 वर्षीय शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया है और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। उन्होंने कहा कि शख्स की एक बेकरी है और उसके 2 मज़दूर मार्च में निज़ामुद्दीन मरकज़ से लौटे कुछ लोगों से मिले थे।

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस से अबकतक 68 लोग संक्रमित हो गए हैं। साथ ही पंजाब के अमृतसर से एक दुखद खबर आई थी कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से एक बुजुर्ग दंपत्ति ने शुक्रवार को यहां खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने यह जानकारी दी थी कि बलविंदर सिंह (57) और उनकी पत्नी गुरजिंदर कौर (55) का शव सथियाला गांव में उनके घर से मिला। दोनों ने कोरोना वायरस संक्रमण होने के शक में खुदकुशी कर ली थी।

 इसके अलावा, बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है।

सुबह करीब नौ बजे तक अद्यतन आंकड़ों में मंत्रालय ने दो और लोगों की मौत की जानकारी दी। एक मौत कर्नाटक और दूसरी मौत तमिलनाडु में हुई है। मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं।

कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में संक्रमण के सबसे अधिक 490 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 485 और दिल्ली में 445 मामले हैं।

केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 306, तेलंगाना में 269 और उत्तर प्रदेश में 227 हो गई है। राजस्थान में 200 और आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कर्नाटक में मामले बढ़कर 144 हो गए हैं। गुजरात में 105 और मध्य प्रदेश में 104 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं। जम्मू-कश्मीर से 92 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसपंजाबपंजाब में कोरोनाअमृतसरनिज़ामुद्दिन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट