निजी डेटा सुरक्षा विधेयक संसद में शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है : सूत्र

By भाषा | Updated: November 13, 2021 00:22 IST2021-11-13T00:22:17+5:302021-11-13T00:22:17+5:30

Personal Data Protection Bill may be introduced in Parliament in first week of winter session: Sources | निजी डेटा सुरक्षा विधेयक संसद में शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है : सूत्र

निजी डेटा सुरक्षा विधेयक संसद में शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है : सूत्र

नयी दिल्ली, 12 नवंबर निजी डेटा सुरक्षा विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अभी यह विधेयक संसद की एक समिति के पास है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में संसद की संयुक्त समिति ने विधेयक की मसौदे रिपोर्ट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को यह बैठक की, लेकिन इसमें रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जा सका, क्योंकि प्रस्तावित विधेयक में कुछ और संशोधनों का सुझाव दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि समिति विधेयक पर मसौदे रिपोर्ट को मंजूरी देने के लिए 22 नवंबर को फिर से बैठक करेगी। समिति ने सोशल मीडिया क्षेत्र की बड़ी कंपनियों, यथा- ट्विटर और फेसबुक, ई-कॉमर्स कंपनियां और दूरसंचार कंपनियों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ विधेयक पर व्यापक चर्चा की है।

यह विधेयक पिछले साल फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया था। बाद में इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेज दिया गया था, जिसका नेतृत्व भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी कर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Personal Data Protection Bill may be introduced in Parliament in first week of winter session: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे