मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑनलाइन खाना उपलब्ध कराने वाले जोमैटो द्वारा गैर हिंदू के जरिये भेजे गए ऑर्डर को कर ट्वीट करने वाले अमित शुक्ला को पुलिस ने नोटिस जार दिया है। इसके साथ ही जांच के दौरान जब पुलिस ने खाना ऑर्डर करने का उसका पुराना रिकॉर्ड चेक किया तो चौंकाने वाली सामने आई। जांच में जो बात सामने निकल कर आई वह यह है कि उसने पहले कई बार मांसाहारी खाना मंगा चुका है और उस खाने को ऑर्डर करने वाला डिलिविर ब्वॉय भी मुस्लिम था।
दरअसल, ग्राहक ने जोमैटो ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया था लेकिन जब उसने देखा कि यह खाना एक मुस्लिम शख्स पहुंचाएगा तो उसने इस ऑर्डर को कैंसल कर दिया। इसके बाद इस शख्स ने ट्विटर पर भी इसका जिक्र किया और जोमैटो को टैग करते हुए लिखा कि रिफंड नहीं मिलने के बावजूद उसने जोमैटो से खाना इसलिए कैंसल कर दिया क्योंकि इसे एक मुस्लिम शख्स लेकर आने वाला था।
इसके बाद ऑनलाइन फू़ड सर्विस कंपनी जोमैटो ने अपने अंदाज में अपने उस ग्राहक को जवाब दिया। अपने जवाब को लेकर जौमैटो भी काफी सुर्खियों में रहा। कई लोगों ने इस मामले पर जौमैटो के जवाब देने के अंदाज को लेकर उसको सपोर्ट भी किया।
ये था जौमैटो का जवाबजोमैटो इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से लिखा गया, 'खाने का कोई धर्म नहीं होता। खाना खुद एक धर्म है।' जोमैटो के अलावा कई और यूजर्स ने जमकर अमित शुक्ल की आलोचना की हैरानी जताई कि आज की दुनिया में भी कुछ लोग ऐसे होते हैं।