दिल्ली के पंजाबी बाग के पास सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: January 5, 2021 14:11 IST2021-01-05T14:11:55+5:302021-01-05T14:11:55+5:30

Person killed, one injured in road accident near Punjabi Bagh, Delhi | दिल्ली के पंजाबी बाग के पास सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, एक घायल

दिल्ली के पंजाबी बाग के पास सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, एक घायल

नयी दिल्ली, पांच जनवरी पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग फ्लाईओवर के पास सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों एक स्कूटी से जा रहे थे।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान रानी बाग के कुणाल सदाना के तौर पर हुई जबकि उसके साथी की पहचान सुकेश मंडल के तौर पर हुई। दोनों करोल बाग में एक कपड़ा दुकान में काम करते थे। दुर्घटना सोमवार रात में हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंडल का महाराजा अग्रसेन अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया, ‘‘हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाने), 337 (किसी की सुरक्षा को खतरे में डालना या ऐसा कृत्य जिससे किसी की जान को खतरा हो) और 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों को सूचना दे दी गयी है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person killed, one injured in road accident near Punjabi Bagh, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे