सहकर्मी के साथ 'रोटियों' पर थूकता हुआ पाया गया व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 18, 2021 22:38 IST2021-03-18T22:38:26+5:302021-03-18T22:38:26+5:30

Person found spitting on 'loaves' with colleague arrested | सहकर्मी के साथ 'रोटियों' पर थूकता हुआ पाया गया व्यक्ति गिरफ्तार

सहकर्मी के साथ 'रोटियों' पर थूकता हुआ पाया गया व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 मार्च सोशल मीडिया पर एक वीडियो के सामने आने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक को वीडियो में पश्चिमी दिल्ली के एक स्थानीय होटल में आटा गूंथते हुए दिखाया गया है और दूसरे को ओवन में डालने से पहले रोटी पर थूकते हुए दिखाया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वीडियो में, नीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति आटा गूंधता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे व्यक्ति को सफेद बनियान में 'रोटी' तैयार करते हुए देखा गया है।

पुलिस ने बताया कि 'रोटियों' पर थूकने वाले व्यक्ति की पहचान इब्राहिम के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, "जांच शुरू करने के बाद, यह पाया गया कि वीडियो ख्याला इलाके में चांद नाम के एक स्थानीय होटल का है। दो लोगों की पहचान साबी अनवर और इब्राहिम के रूप में की गई है। दोनों बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं। इब्राहिम आटे पर थूक रहा था।"

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमने आमिर नाम के होटल मालिक के खिलाफ भी बिना अनुमति के भोजनालय चलाने का मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person found spitting on 'loaves' with colleague arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे