मुंबई में पिता और दादा की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: March 6, 2021 16:18 IST2021-03-06T16:18:40+5:302021-03-06T16:18:40+5:30

Person commits suicide after killing father and grandfather in Mumbai | मुंबई में पिता और दादा की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या

मुंबई में पिता और दादा की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या

मुंबई, छह मार्च मुंबई के उपनगरीय मुलुंड में शनिवार को 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने पिता और दादा की कथित तौर पर हत्या करने के बाद एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सुबह 9.30 बजे के आसपास हुई।

उन्होंने कहा, "शार्दूल मांगले ने अपने पिता और दादा की हत्या करने के बाद इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसका शव ऊंची इमारत के सामने पड़ा पाया।"

अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता और दादा के शव इमारत में उनके निवास से बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि उनके पिता और दादा के शरीर पर चाकू से बने घाव के कई निशान थे।

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगर निगम अस्पताल में भेज दिया गया है।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि शार्दूल कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीड़ित था, जिसके कारण यह घटना हुई। हालांकि, इसके पीछे के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person commits suicide after killing father and grandfather in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे